MP News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ी परेशानी, यह है बड़ा कारण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के लिए पिछले दिनों शिवराज सरकार (shivraj government) ने बड़ी घोषणा की थी। जहां पर सरकार की तरफ से मिलने वाले पोषण आहार की मॉनिटरिंग (Nutrition Diet Monitoring) के लिए पोषण ट्रैकर एप (Nutrition Tracker App) लॉन्च किया गया था। साथ ही ऐप के संचालन के लिए हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 200 रुपए अलग से दिए जाने की घोषणा की गई थी।

अब इस मामले में पेंच फसता नजर आ रहा है । दरअसल मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए बांटे जाने वाले पोषण आहार की मॉनिटरिंग के लिए पोषण ट्रैकर ऐप की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले भोपाल में इसके लिए ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है। बावजूद इसके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ऐप में कई तरह की खामियां बताई जा रही है। दरअसल ऐप को इंस्टॉल करने के बावजूद उस में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi