MP News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एकमुश्त बिल मिला तो इनपर होगी कार्रवाई

Electricity Bill

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में मासिक तौर पर अगर अब मीटर (meter) की रीडिंग नहीं की गई तो मीटर रीडर के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Power Distribution Company) के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले का। इसके साथ ही साथ प्रबंध संचालक ने मीटर रीडर को प्रत्येक उपभोक्ता की मीटर रीडिंग पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है।

दरअसल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध संचालक गढ़पाले का कहना है यदि रीडर की गलती के कारण उपभोक्ता को एकमुश्त बिजली बिल मिलती है और यदि इसकी शिकायत उन तक पहुंचती है तो संबंधित मीटर रीडर के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी श्रेणी के खराब और जले हुए मीटर को तत्काल बदला जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi