MP News: पहली खुली जेल के अस्तित्व को मिटाने की तैयारी, राज्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

मुंगावली, स्वदेश शर्मा। मुंगावली की पहचान खुली जेल से होती है। क्योकि मध्यप्रदेश में खुली जेल का चलन ही मुंगावली से हुआ था और 1973 में पहली खुली जेल तत्कालीन गुना जिले के मुंगावली ब्लॉक में खोली गई थी। जिसमें चंबल के समर्पण करने वाले खूंखार डकैत मोहर सिंह और माधो सिंह सहित 70 समर्पित डकैतों को रखा गया था। लेकिन अब सरकार व जेल विभाग इसके अस्तित्व को ही मिटाने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए बुधवार को जेल विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने खुली जेल परिसर का भमण करके वास्तविक स्थिति को देखा।

देखा जाए तो शासन द्वारा तैयारी की गई है कि शासकीय पड़ी संपत्ति व इमारतों को जो अनुपयोगी हो चुकी है। लोक संपत्ति अधिनियम में लेकर नीलम किया जाना है और इसी प्रक्रिया के तहत इस ऐतिहासिक खुली जेल की जमीन को भी नीलाम करने की तैयारी जेल विभाग व सरकार कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi