MP News: 2021 का पहला LOCKDOWN, कहीं सड़कें सुनसान, कहीं पुलिस डंडे से पीटे गए लोग

Lockdown

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना को लेकर स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए राज्य शासन द्वारा नाइट कर्फ्यू (night curfew) और सख्ती का ऐलान किया लेकिन बावजूद इसके तेजी से संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। जिसके बाद आज प्रदेश के 3 जिलों में लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया है।

हालांकि अभी तक की बात करें तो राजधानी के पुराने क्षेत्र में शासन के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। सुलतानिया रोड पर बिना मास्क (mask) लगाए लोग घूम रहे हैं।वहीं सड़कों पर क्रिकेट भी खेला जा रहा है। साथ ही दुकानें भी खुली है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान इन जिलों में धारा 188 लागू रहेगी। घर से निकलने पर गिरफ्तारी संभव है। वहीं शहर की सड़कों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। वही लोग डॉन के दौरान यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 5000 फाइन देना होगा। जबकि दूसरी और तीसरी बार लगातार नियम का उल्लंघन करने पर 10000 जुर्माना वसूला जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi