MP News: ऐतिहासिक चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची खंडवा, पूरे हुए 6 दिन, पढ़ें पूरी खबर

MP News: 1 फरवरी को चिकित्सक संपर्क यात्रा के 6 दिन पूरे हो चुके हैं। चिकित्सकों ने करीब हजारों किलोमीटर की यात्रा और तकरीबन 3000 अन्य चिकित्सकों से सीधे मुलाकात कर लिया है। मध्यप्रदेश के कई शहरों से होते हुए आज खंडवा पहुँच चुकी है। खंडवा जिला चिकित्सालय पहुंची में यात्रा का स्वागत किया गया है। बता दें की ग्वालियर से 27 जनवरी को यह यात्रा शुरू हुई थी। जो ग्वालियर संभाग से होती हुई रीवा, शहडोल, सीधी, सतना, पन्ना, छतरपुर, उमरिया, सीधी, मंडला में चिकित्सकों के मुलाकात करते हुए। आज खंडवा जिला पहुँच चुकी है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"