MP News: युवा IAS अधिकारी के साथ ‘आखिर यह क्या हो रहा है’

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट। एमपी कैडर (MP Cadre) के 2014 बैच के IAS अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ को प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने कारण बताओ नोटिस (so cause notice) जारी किया है। जांगिड़ पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कार्मिक विभाग (personnel department) की प्रमुख सचिव के साथ अपनी बातचीत को टेप (tape) कर सार्वजनिक कर दिया। प्रदेश में हो रही पोस्टिंग (posting) लेकर आहत अपनी प्रतिक्रिया से जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) एक दिन पहले ही चर्चा में आए थे।

54 महीने में 8 तबादलों (transfers) की तलवार झेल चुके मध्य प्रदेश के युवा व ऊर्जावान IAS अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ को सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी किया है। अवर सचिव फजल मोहम्मद के हस्ताक्षर से जारी इस कारण बताओ नोटिस में जांगिड़ पर आरोप लगाया गया है कि 31 मई 2021 को जब उनका स्थानांतरण अपर कलेक्टर जिला बड़वानी से संचालक राज्य केंद्र भोपाल में किया गया तो इसकी सूचना प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौङ मुखर्जी द्वारा उन्हें दूरभाष पर दी गई थी। जांगिड़ पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने प्रमुख सचिव और खुद के बीच हुई बातचीत को टेप किया और इस बातचीत को सार्वजनिक कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi