MP पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होगा मतदान, जून-जुलाई में वोटिंग

Pooja Khodani
Updated on -
पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार 27 मई 2022 को पत्रकार वार्ता में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी है।राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह पत्रकार वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, इसके लिए 29 मई से नामांंकन भरे जाएंगे।

1.53 लाख पेंशनरों के लिए बड़ी अपडेट, 31 मई से पहले पूरा करें काम, वरना रुक जाएगी पेंशन

इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था।आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो जाएगी। मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा और परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी। चुनाव 4 लाख पदों के लिए होंगे। नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है।91 पंचायत का कार्यकाल नवंबर में होगा उनके बाद में चुनाव होंगे।

पत्रकार वार्ता में राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि राज्य शासन ने पंचायतों का आरक्षण करके हमें दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक जून तक हमें चुनाव घोषित करने ही हैं। बरसात के मद्देनजर हम पंचायत चुनाव पहले कर रहे हैं।30 मई को चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी।

यह भी प़ढ़े..MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, शनिवार से फिर शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा की डिटेल्स

आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी 10 जून को शाम तीन बजे आवेदन लिए जा सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है, इसके बाद कोई भी नए काम, जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करते हैं, नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि जो कार्य पूर्व से प्रचलित हैं, उन पर कोई रोक नहीं होगी।च

तीन चरणों में होंंगे चुनाव

  • पहले चरण में 25 जून को 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • दूसरे चरण में 1 जुलाई को 106 जनपद पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है।दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा।
  • तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इसमें सिर्फ 92 जनपद पंचायतें हैं।
  • प्रत्येक चरण में 6649 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि मतदान केंद्र 20606 हैं। 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा।
  • 8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा।
  • मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा।

चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

  • 30 मई चुनाव कलेक्टर प्रकाशन करेंगे
  • 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव
  • नाम दाखिल के अंतिम तारीख 6 जून
  • आवेदन की जांच 7 जून
  • नाम वापसी की तारीख 10 जून
  • पहले चरण में 115 जनपद पंचायत,8702 ग्राम पंचायत हैं और मतदान केंद्र 27049 हैं
  • दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत-ग्राम पंचायत 7661,मतदान केंद्र 23988
  • तीसरा चरण में छोटा है-जनपद पंचायत 92 जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत 6649,मतदान केंद्र 20606

https://www.mpinfo.org/mpinfostatic/hindi/Other-Important/Panchayat_Election_Order_27May22.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News