MP School: कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किल, विभाग ने मांगी जानकारी, लापरवाही पर वेतन कटौती संभव

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (health Department) के पत्र के बाद अब शिक्षा विभाग (education Department) हरकत में आ गया। दरअसल सरकारी स्कूलों (MP School) के साथ ही अशासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के टीकाकरण (vaccination)  को लेकर विभाग सचेत हो गया है। दरअसल इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा टीकाकरण का विवरण मांगा जा रहा है। वहीं टीका न लगाने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा सकती है।

दरअसल शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों से जानकारी मांगी है कि कितने शिक्षक कर्मचारी कोरोना संक्रमण काल में स्कूल में उपस्थित हैं या कार्यरत हैं। इनमें से कितने कर्मचारियों द्वारा टीके लगाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी मांगी है कि कितने कर्मचारियों ने पहली और दूसरी डोज (second dose) लगाई है। जिन कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन डोज नहीं लगवाई है। उन कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi