MP Suspend : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 10 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 12 को नोटिस जारी, 2 बर्खास्त, 6 के वेतन रोके

Kashish Trivedi
Published on -
mp news suspended

MP Suspend : मध्यप्रदेश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। कटनी के बीडी अग्रवाल वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन करने के बाद 9 बच्चे बीमार हो गए थे। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के नवंबर महीने के 15 दिन के मानदेय में कटौती की गई है।

इसके अलावा देवास जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नगर निगम आयुक्त द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। हितग्राही से कर्मचारी द्वारा ₹15000 की मांग की गई थी। रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लेने के बाद भी काम नहीं होने पर इसकी शिकायत हितग्राही ने आयुक्त से की। जिस पर आयुक्त द्वारा कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है। साथ ही 4 सहायक निरीक्षक पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

छह वनरक्षक को कारण बताओ नोटिस

अन्य कार्रवाई खंडवा जिले में की गई है। जहां देर रात कुछ बदमाशों द्वारा चौकीदार से मारपीट कर 17 बंदूके लूट ली गई थी। जिस पर बुरहानपुर डीएफओ प्रदीप मिश्रा के प्रतिवेदन के आधार पर रेंजर पुष्पेंद्र जादौन को निलंबित कर दिया गया है। कुछ और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इसके अलावा वनपाल चौकी प्रभारी लखनलाल वास्कले बीट गार्ड रामबाबू वर्मा को भी निलंबित किया गया है जबकि छह वनरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन छह को नोटिस जारी किया गया। उसमें राहुल सोलंकी के अलावा जितेंद्र, कपिल, शुभम, प्रवीण मेढे और रावेश भास्कर शामिल हैं।

छह अतिथि शिक्षकों निलंबित

एक अन्य कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। जहां नवीन शासकीय विधि महाविद्यालय के 6 शिक्षकों पर धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप लगा है। यह शिक्षक भारतीय सेना पर टिप्पणी करते हैं। धारा 370 हटाने का विरोध करते थे। जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया गया था। वहीं अब कॉलेज के छह अतिथि शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

टीकमगढ़ : प्राथमिक शिक्षक निलंबित

इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई टीकमगढ़ में की गई है। जहां निवाड़ी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर द्वारा लापरवाही करने पर प्राथमिक शिक्षक भरत नायक को निलंबित कर दिया गया है।

दतिया : माध्यमिक शिक्षक निलंबित

एक अन्य कार्रवाई दतिया जिले में की गई है। जहां विद्यालय में निरंतर अनुपस्थित रहने पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक साहब सिंह कौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के दौरान शिक्षक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए थे और साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है।

बालाघाट : पंचायत सचिव निलंबित, 6 को नोटिस

एक अन्य कार्रवाई बालाघाट में की गई है। जहां कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव पंकज को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही धनेंद्र पटले, बबलू मेश्राम, धनीराम शेंदे की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सचिव रामगोपाल रिनायत को निलंबित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News