MP Suspend : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 10 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 12 को नोटिस जारी, 2 बर्खास्त, 6 के वेतन रोके

mp news suspended

MP Suspend : मध्यप्रदेश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। कटनी के बीडी अग्रवाल वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन करने के बाद 9 बच्चे बीमार हो गए थे। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के नवंबर महीने के 15 दिन के मानदेय में कटौती की गई है।

इसके अलावा देवास जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नगर निगम आयुक्त द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। हितग्राही से कर्मचारी द्वारा ₹15000 की मांग की गई थी। रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लेने के बाद भी काम नहीं होने पर इसकी शिकायत हितग्राही ने आयुक्त से की। जिस पर आयुक्त द्वारा कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है। साथ ही 4 सहायक निरीक्षक पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi