MP Teacher Recruitment: सत्यापन प्रक्रिया को लेकर मंत्री परमार का बयान- निरस्त होगी अभ्यर्थिता

teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती (MP Teacher Recruitment) के 30,000 युवाओं की नियुक्ति (Recruitment) जल्द होने वाली है। दरअसल उच्च माध्यमिक-माध्यमिक शिक्षकों (Higher Secondary-Secondary Teachers) की सीधी भर्ती (Direct recruitment) के लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि इस मामले में कई तरह के विसंगतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कई उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी के दावे अस्वीकार किए जा रहे हैं।

इसी बीच अब शिक्षकों के सत्यापन प्रक्रिया पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एमपी ऑनलाइन MP Online द्वारा अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दी जा रही है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अभ्यर्थियों की सूची भी प्रदर्शित कर दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi