भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के कई राज्यों सहित मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में चक्रवाती तूफान Tauktae का असर दिख रहा है। बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग (weather deapartment) की माने तो आगे आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिले में बारिश (rain) के साथ आंधी तूफान का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिक की मांग मानी तो अरब सागर में बनी चक्रवाती तूफान से पश्चिम मध्य प्रदेश में ट्रफ के कारण नमी आनी शुरू हो गई है। जिसके बाद बादल छाने के साथ-साथ कई जिलों में बौछारें पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है। जहां भारी वर्षा के साथ गरज के साथ अभी चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने जिन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई उसमें सागर ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा मंदसौर शाजापुर आगर राजगढ़ विदिशा शामिल है।
Read More: अब 2 से 18 साल के बच्चों पर होगा को-वैक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल! हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
वहीं मौसम विभाग के अनुसार Tauktae तूफान उत्तरी महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई स्थानों पर अपनी प्रभाव दिखा चुका है। जहां भारी बारिश के साथ साथ गरज और बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत लक्ष्यदीप तमिलनाडु गोवा और मध्य प्रदेश के दक्षिण हिस्से में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
शहडोल, रीवा, सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे बारिश का रिकॉर्ड
Rainfall dt 19.05.20
(Past 24 hours)
Mandla 58.0
Seoni 58.2
Satna 55.0
Umariya 55.4
Chindwara 40.0
Guna 35 .4
Datia 33.4
Nowgaon 24.0
Damoh 18.0
Tikamgarh 23.0
Sheopurkalan 18.0
Ujjain 4.0
Shajapur 5.0
Ratlam 5.0
Hoshangabad 15.8
Pachmarhi 10.0
Betul 3.6
Sagar 16.0
Raisen 1.6
Gwalior 15.0
Sidhi 27.4
Rewa 11.0
Narsinghpur 4.0
Malanjkhand 2.2
Bhopal 2.1
Khajuraho 40.0
Indore 0.4
Jabalpur 23.4
Dhar 0.2
Bhopal city 3.8
mm