भोपाल
मध्यप्रदेश (madhypradesh) में मानसून (monsoon) के प्रवेश करते ही भोपाल-इंदौर (bhopal-indore) समेत अधिकतर जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया है।लंबे समय के बाद लोगों को चिपचिपाती गर्मी और उमस से राहत मिली है। रविवार-सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग (weather department) ने अगले 24 घंटों में 17 ज़िलों में भारी बारिश (heavy rains) की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है।आगामी 48 घंटे के दौरान मानूसन के पूर्वी मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest monsoon) ने प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में एंट्री हो गई है।पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की पहली बारिश इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के साथ ही उज्जैन, होशंगाबाद में दर्ज की गई।आगामी 24 घंटे के दौरान 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भोपाल सहित रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।वही भोपाल में मॉनसून आज दस्तक दे सकता है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
अनूपपुर बड़वानी,बैतूल, छिंदवाड़ा,धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, हरदा, झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर, रीवा,सिवनी, शहडोल, सीधी,सिंगरौली और उमरिया।
Rain DT 16.06.2020
(Past 24 hours)
Nowgaon 25.0
Raisen 19.2
Umaria 22.8
Malanjkhand 3.8
Narsingpur 32.0
Mandla 12.0
Khandwa 5.0
Khajuraho 13.6
Jabalpur 2.2
Satna 1.8
Rewa 16.4
Sidhi 10.6
Hoshangabad 8.8
Pachmari 41.1
Betul 10.2
Chindwara 32.3
Seoni 30.6
mm