MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

MPPSC: इन पदों पर निकली वेकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जाने नियम और डिटेल्स

Written by:Kashish Trivedi
MPPSC: इन पदों पर निकली वेकेंसी, नोटिफिकेशन जारी, जाने नियम और डिटेल्स

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (Assistant District Public Prosecution Officer) के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया गया है। वहीं ऑनलाइन आवेदन (onine application) की प्रक्रिया 17 जून से शुरू की जाएगी। जिसके अंतिम आवेदन की तिथि 16 जुलाई रखा गया है। अभ्यर्थी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल MPPSC ADPO के 92 पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को अधिक मौका दिया गया है। वही ऑनलाइन आवेदन 17 जून दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 16 जुलाई रात 12:00 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा आवेदक ऑनलाइन 25 जून से 18 जुलाई 2021 तक आवेदन में त्रुटि सुधार करवा सकेंगे। जहां प्रति सुधार 50 रुपए शुल्क देय होगा।

Read More: राजस्थान: चर्चा में मंत्रिमंडल विस्तार, कुछ विधायकों को जल्द मिल सकता है मंत्री पद!

वही त्रुटि सुधार अवधि समाप्त होने के बाद आवेदन में किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए जा सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग के 25 सहित ST के 15, SC 8 और ओबीसी के 25 सीट भरे जाएंगे।

ADPO के बारे में पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से स्नातक होनी चाहिए। इसके अलावा विधि व्यवसाय में 2 वर्ष पूरा करने के साथ उच्चतर पद योग्यता अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। वही अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। इसके लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा में प्रश्न पत्र के दोनों भाग के 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे। जिसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।