6 बीघा जमीन पर लहलहा रही थी अफीम की खेती, नारकोटिक्स ने चलाया बुलडोजर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) ने जिला प्रशासन (District administration) की मदद से शहर के अंदर 6 बीघा जमीन पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। नष्ट की गई जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार की देर शाम जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर न्यू सिटी सेंटर स्थित डोंगरपुर मौजे में 6 बीघा जमीन पर अफीम की खेती पकड़ी है। नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि डोंगरपुर मौजे में अफीम की खेती हो रही है। इस सूचना पर उसने जिला प्रशासन की टीम के साथ डोंगरपुर क्षेत्र में छापा मारा। प्रशासन की टीम को यहाँ सर्वे नंबर 406,407,408 पर करीब छह बीघा जमीन पर अफीम की खेती लहलहाती मिली।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi