भोपाल।
फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा का कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा के दावे पर बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम का कहना है कि आज विधानसभा में पता चल जाएगा किसके पास बहुमत है किसके पास नही।कांग्रेस की सरकार जाने वाली है । वही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बयान पर कहा कि दिग्विजय सब समझ गए है।पहली बार उन्होंने सच कहा है।वो बैंगलुरु रह कर आए है और सारा घटनाक्रम जान चुके है।
वही उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जो सच है उसे स्वीकार करे और अपने कर्मो पर विचार करे। कांग्रेस डूबी है।अपने घर को संभलना चाहिए । हाउस में अपनी बात तो नही कह पा रहे है तो मीडिया के माध्यम से कह रहे है। आज फैसला हो जाएगा।
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। दोनों दलों की तैयारियां पूरी है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि 12 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक में वे अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते है।दिग्विजय ने भी कहा है कि कमलनाथ इस्तीफा दे सकते है।