नीमच: प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति ने जरूरतमंदों को बांटे राशन

नीमच।श्याम जाटव।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले दो माह से जारी लॉक डाउन में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक बुनियाद को हिलाकर रख दिया है। लॉकडाउन में लोगों के लिए दो वक्त का राशन जुटाना भारी पड़ रहा है। ऐसे में प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति जरूरतमंदों को राशन मुहैया करा रहा है।

शुक्रवार को प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति की टीम ने फोरलेन स्थित सगर ग्राम और चल्दू में जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन के किट वितरित किए। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार, सचिव भारत सोलंकी, अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह भाटी, पत्रकार मुकेश गुप्ता, प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति के आकाश चौहान, अविनाश आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्यायाधीशगण भी जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं और गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट वितरित कर चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News