रतलाम, सुशील खरे। रतलाम जिले के जावरा विधानसभा की पिपलोदा तहसील की महिला तहसीलदार (Tahsildar) के साथ एक नेता पुत्र का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला अधिकारी से बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। किरण बरबड़े नाम की तहसीलदार (Tahsildar) इन नेताजी को सलीके से बात करने की समझाइश दे रही है लेकिन नेता पुत्र हैं कि वह लगातार उनसे डिटेल मांगते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – नहीं थम रही कांग्रेस में सियासत, प्रवीण पाठक ने दिया अरुण यादव को ये जवाब
दरसअल वीरेंद्र सिंह सोलंकी नाम के यह नेता पुत्र आलोट नगर पालिका के पूर्व परिषद अध्यक्ष के पुत्र हैं जो जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यह मैडम से बोल रहे हैं कि मैडम समझ जाना ।कांग्रेस का शासन फिर आ सकता है। बीजेपी की चमचागिरी बंद कर दीजिए सरकार तो कभी भी चली जाएगी लेकिन आपकी नौकरी 30 – 32 साल की है कहीं से भी खोद के उठा लाएंगे। इस बदतमीजी के वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे रतलाम जिले में अधिकारियों में आक्रोश है और जल्द कोई कार्रवाई की जा सकती है।
महिला अधिकारी से नेताजी की बदतमीजी pic.twitter.com/IUDV0cDJkS
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 27, 2021