Modi Cabinet First Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हो रही पहले कैबिनेट मीटिंग में देशवासियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। फैसले के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में और 3 करोड नए मकान बनाए जाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।इतना ही नहीं इस बार इस योजना के अंतर्गत पीएम आवास हितग्राहियों को एलजी बिजली और शौचालय की सुविधा देने की भी बात की जा रही है।
आपको बता दें इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार अपने भाषणों में की थी कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और 3 करोड़ आवास लाभार्थियों को देंगे। इस वादे का जिक्र भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी किया था।
आपको बता दें अब तक पीएम आवास आवास में जो घर लाभार्थी को दिया जाता है वह महिला के नाम से दिया जाता है। यही योजना महिला सशक्तिकरण के लिए एक मील का पत्थर जैसी है। साथ ही इस योजना में ट्रांसजेंडर, सिंगल वूमेन, एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, कमजोर सामाजिक वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है।
क्या है पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य था कि जिन लोगों के पास पक्के मकान या प्लॉट नहीं है उन्हें सरकार वित्तीय सहायता देकर पक्के घर बनाने में मदद करेगी। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी या तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के रहते हैं या LIG या MIG 1 या MIG 2 रहते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदक की अधिकतम आयु 70 वर्ष रखी गई है।