57 Dukan Indore : मध्यप्रदेश का दिल कहा जाने वाले इंदौर को फ़ूड हब के नाम से जाना जाता है। क्योंकि इंदौर में खाने के शौकीन लोगों के मजे हो जाते हैं। दूर-दूर से यहां लोग इंदौरी जायके का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग शहर की सराफा चौपाटी, 56 दुकान, मेघदूत चौपाटी पर खाने के लिए जाते हैं लेकिन अब एक और नई चौपाटी का शुभारंभ हुआ है। अगर आप 56 दुकान पर जा-जा कर बोर हो गए है और नए व्यंजनों के साथ नया स्वाद चखना चाहते हैं तो अब आप 57 दुकान चौपाटी जा सकते हैं।
56 दुकान की तर्ज पर खुली 57 Dukan चौपाटी –
56 दुकान की तर्ज पर अब 57 दुकान का शुभारंभ इंदौर की जनता के लिए अन्नपूर्णा क्षेत्र में किया गया है। दरअसल, अब तक राजेंद्र नगर भवरकुआं, गोपुर चौराहे, महूनाका, माणिकबाग और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को खाने पीने के लिए काफी दूर तक 56 दुकान और सराफा जाना पड़ता था। लेकिन अब नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब ये चौपाटी अन्नपूर्णा तालाब के पीछे 57 दुकान के नाम से खोली गई हैं जहां आप एक साथ 57 प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। यहां जाना बेहद आसान हैं।ये शहर के बीच खोली गई है। यहां आप आसानी से जा सकते हैं।
यहां तक कैसे पहुंचे –
View this post on Instagram
57 दुकान चौपाटी अन्नपूर्णा क्षेत्र में बने तालाब के पीछे एक गार्डन में खोली गई है। आपको तालाब से ही चौपाटी दिख जाएगी। तालाब के पहले बनी एक गाड़ी में आपको लेफ्ट टर्न लेना होगा। वहां से आप अंदर जाएंगे तो आपको चौपाटी के अंदर जाने का रास्ता दिख जाएगा। अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आप यहां तक सिटी बस, ऑटो, मैजिक वैन की मदद से आसानी से आ सकते हैं।
अगर आपके पास टू व्हीलर है तो आप महूनाका से सीधा अन्नपूर्णा मंदिर तक आए यहां से आपको थोड़ा आगे जाना है एक गाड़ी लेफ्ट साइड में तालाब के पहले आपको दिखेगी उस गली में आपको टर्न लेना होगा। यहां आपको चौपाटी का रास्ता दिख जाएगा। ठीक ऐसे ही आप कार से भी आ सकते हैं। अगर आप राजेंद्र नगर साइड से आ रहे हैं या भवरकुआं से आ रहे हैं तो आपको अन्नपूर्णा ब्रिज तक आना होगा यहां से चौपाटी महज 5 मिनिट की दुरी पर हैं।