कॉलेज छात्रों के लिए अहम फैसला, अक्टूबर से शुरू होगी नए सत्र की कक्षाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण काल के बीच यूजीसी(UGC) के निर्देशों के मुताबिक यूनिवर्सिटी एग्जाम(University Exam) को लेकर निर्देश जारी किया है। जिसके तहत सितंबर महीने के अंत तक विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अक्टूबर महीने के अंत तक परीक्षा के परिणामों की भी घोषणा कर दी जाएगी। इन निर्देशों के पालन के साथ ही अब उच्च शिक्षा विभाग(Higher Education Department) ने कॉलेज की कक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 1 अक्टूबर से ऑनलाइन कक्षाओं(Online classes) का आयोजन किया जाएगा।

दरअसल मंगलवार को राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक के बाद उच्च शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें छात्रों के हित को देखते हुए आगामी 1 अक्टूबर से नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही ग्रेजुएट लेवल(Graduate Level) के सिलेबस को आकाशवाणी की जगह प्रसारण किया जाएगा जबकि पीजी(PG) के सिलेबस सोशल साइट्स के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके साथ ही कक्षाओं के सिलेबस यूनिवर्सिटी के उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi