अब घर में भी हो सकेगा कोरोना का टेस्ट , ये है ICMR की नई गाइड लाइन

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  भारत में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच ICMR यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने नई गाइड लाइन जारी की है। नई गाइड लाइन मुताबिक अब कोरोना के टेस्ट घर में भी किये जा सकेंगे।  ICMR ने इसकी किट को स्वीकृति दे दी है।

करीब 135 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की मांग भी तेजी से उठ रही है इसकी वजह ये है कि अभी टेस्टिंग का आंकड़ा 32 करोड़ के आसपास ही है यानि भारत में अमेरिका की आबादी के बराबर टेस्ट ही हो पाए है।

ये है टेस्टिंग किट का नाम और बनाने वाली कम्पनी

टेस्टिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए ICMR ने बुधवार देर रात अपनी नई गाइड लाइन जारी की जिसमें उसने घर में भी कोरोना टेस्ट को मंजूरी दे दी।  ICMR ने जिस रेपिड एंटीजन किट को कोरोना टेस्ट के लिए मंजूरी दी है उसके लिए विस्तृत गाइड लाइन भी जारी की है। इस किट का नाम कोविसेल्फ टीएम कैथोचेम CoviSelf TM (Pethocatch) Covid -19 OTC Antigen LF Device है।  इसे महारष्ट्र की  मायलैब  डिस्कवरी सोल्यूशन लिमिटेड पुणे ने बनाया है।

ये भी पढें – कोरोना कर्फ्यू पर बोले सीएम शिवराज- एरिया स्पेसिफिक को बनाएं टारगेट, मंत्री-प्रभारियों को निर्देश

मोबाइल एप भी करना होगा डाउनलोड  

ICMR  की गाइड लाइन के मुताबिक ये किट उन लोगों के इस्तेमाल के लिए है जिनमें सामान्य लक्षण हैं या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं।  टेस्ट किट की रिपोर्ट को मोबाइल एप में अपलोड कर दें, ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । डाटा अपलोड करने से ये सर्वर में सुरक्षित हो जायेगा।

ये भी पढें – कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 5065 नए मरीज, 88 मौतें, 43 जिलों में 100 से कम केस

 250 रुपये में मिलेगी ये टेस्टिंग किट 

होम टेस्टिंग के लिए रैपिड एंटीजन किट ने इसकी कीमत 250 रुपये तय की है उम्मीद की जा रही है कि ये टेस्टिंग किट अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।  बताया जा रहा है कि टेस्टिंग रिपोर्ट में अधिकतम समय 15 से 20 मिनट  लगेगा।  यदि रिपोर्ट पॉजिटिव है तो 5 से 7 मिनट और नेगेटिव है टी 15 से मिनट 20 समय लगने का दावा किया जा रहा है।

अब घर में भी हो सकेगा कोरोना का टेस्ट , ये है ICMR की नई गाइड लाइन

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News