अब प्रदेश की नर्सेस आक्रोशित, काली पट्टी बांधकर शुरू किया आंदोलन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) की हड़ताल (Strike) समाप्त होने के बाद अब मध्यप्रदेश की नर्सेस (Nurses) ने हड़ताल का एलान किया है। अपने आंदोलन की शुरुआत मध्यप्रदेश नर्सेस एसोसिएशन ने आज बुधवार से काली पट्टी बांधकर कर दी। एसोसिएशन ने 9 जून से 15 जून तक के अपने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। मध्यप्रदेश नर्सेस एसोसिएशन (MP Nurses Association)  ने कहा है कि आंदोलन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।

पिछले दिनों सात दिनों तक चली जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को राज्य सरकार ने समझाइश देकर समाप्त करवा लिया। हड़ताल ख़त्म हो जाने से शासन रहत की साँस ले ही रहा था कि अब मध्यप्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज की 6000 नर्सेस ने विरोध प्रदर्शन का एलान कर दिया है। आज 9 जून को प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्सेस ने काली पट्टी बांधकर काम किया और विरोध जताया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....