OBC आरक्षण के बढ़े प्रतिशत पर बरकरार रहेगी रोक, HC ने कहा- शिवराज सरकार पेश करे जवाब

हाईकोर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में ओबीसी (obc) के 27% आरक्षण (reservation) मामले की सुनवाई हो रही है। वहीं बीते दिनों सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (madhyapradesh highcourt) की जबलपुर बेंच (jabalpur bench) ने राज्य सरकार को मामले में अंतिम सुनवाई से पहले जवाब पेश करने को कहा है। इसके साथ ही राज्य में ओबीसी आरक्षण 14 फीसद से अधिक करने पर फिलहाल रोक बरकरार रखी गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने ओबीसी आरक्षण पर फैसला सुनाया है। इस दौरान चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार की डिवीजन बेंच ने सरकार को अंतिम सुनवाई से पहले जवाब पेश करने की बात कही है। सरकार के जवाब पेश किए जाने तक राज्य में आरक्षण 14 फीसद से अधिक करने पर रोक बरकरार रखी गई है। वहीं सभी याचिकाओं की अंतिम सुनवाई 19 अप्रैल को की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi