सीधी।
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना(corona) संक्रमण के मामले प्रशासन(administration) के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। आए दिन अा रहे कोरोना वारियर्स(corona warriors) के मामले थमने का नाम नहीं के रहे हैं। इस बीच अब सीधी से एक जिला न्यायालय(Court) के एक कोरोना संदिग्ध है। जिसके बाद न्यायाधीश समेत दर्जन भर कर्मचारियों को होम कवारांटेन किया गया है।
दरअसल गुरुवार को जिला न्यायालय में हुई जांच में एक कोरोना संदिग्ध है। जिसके बाद न्यायाधीश समेत दर्जन भर कर्मचारियों को कवारांटेन किया गया है। वहीं इलाके को भी सील कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय सीधी के सीनियर डॉक्टर भी खतरा महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।
शाजापुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस
शाजापुर जिले में फिर एक बार फिर करोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। युवक ट्रक में सवार होकर मुंबई से शाजापुर आया था एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लेकर युवक को क्वारंटाइन किया गया था। गुरुवार सुबह उसके कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी सामने आई जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ग्राम चोमा थाना मोहनबडोडिया पहुंच गई है। स्वस्थ सर्वे किया जा रहा है युवक के संपर्क में आए 12 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। शाजापुर जिला अंतर्गत ग्राम चौमा में कोरोना पॉजीटीव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। सीएमएचओ डॉ प्रकाश फुलम्बरीनकर ने बताया कि मरीज पांच दिन पहले मुंबई से चौमा आया था। दो दिन पहले उसकी जांच कर सैम्पल लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चौमा को सील कर दिया गया है।