विपक्ष की शिवराज सरकार से मांग- महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिले 50% आरक्षण

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में महिला दिवस (international woman day) के मौके पर शिवराज सरकार (shivraj government) ने एक नया नवाचार किया। जहां प्रदेश के हर वरिष्ठ पदों पर महिला कर्मचारी को बैठाया गया। एक तरफ जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  (narottam mishra) ने अपनी कुर्सी महिला सिपाही को दी। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश विधान सभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का संचालन भी महिला सदस्य द्वारा किया जा रहा है।

हालांकि सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी मांग की है। विपक्ष ने सरकार से महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। इस मांग को सामने रखते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) ने कहा किसी राज सरकार को सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिए जाने की घोषणा करनी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi