नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लोगों को कोरोना के लिए जागरूक करने वाले देश दुनिया के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) का कोरोना (Corona) से लम्बी लड़ाई के बाद बीती रात निधन हो गया। वे 62 साल के थे। उनके निधन की जानकारी उनके ही ट्विटर एकाउंट से साझा की गई। चिकित्सा क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2010 में सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्मश्री सम्मान दिया था।
ये भी पढ़ें – कोरोना पर बोले प्रभु राम- दूसरी लहर के आंकलन में हुई चूक पर ब्लैक फंगस के लिए तैयारी पूरी
देश के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) पिछले एक साल से देश के लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे थे। नियमित रूप से लोगों के लिए वीडियो बनाकर शेयर करना पिछले एक साल से उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व डायरेक्टर डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) ने अंतिम साँस सोमवार रात 11:30 बजे ली। वे कोरोना संक्रमित थे। डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) ने 28 अप्रैल को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज भी लगवा लिए थे। वे लोगो को कोरोना से जूझने में बहुत हिम्मत देते थे, उनके फेमस शब्द “कोरोना बल्ले बल्ले” और शो मस्ट गो ऑन अब उनके पुराने वीडियो में ही सुने जा सकेंगे।
डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) ने खुद पॉजिटिव होने के बावजूद लोगों को जागरूक करना नहीं छोड़ा। वे लगातार कोरोना की जंग जीतने के लिए अलग अलग तरह की टिप्स सोशल मीडिया पर देते रहते थे। सिर्फ कोरोना ही नहीं अच्छी हेल्थ के लिए और अन्य बीमारियों के लिए भी डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) टिप्स देते थे।
— Dr KK Aggarwal’s HCFI (@DrKKAggarwal) May 17, 2021
अंतिम सांस लेने से कुछ घंटे पहले तक डॉ केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक कर रहे थे।
If you’re aware of the distance you can cover at your best in 6 mins, it would help you assess the lung involvement using 6 min walk test if/when you contract #coronavirus
Note: Dr KK is recovering from COVID-19, meanwhile this account is being managed by HCFI & Medtlaks. pic.twitter.com/lTvwKI3vf0
— Dr KK Aggarwal’s HCFI (@DrKKAggarwal) May 17, 2021