कोरोना पर बोले प्रभु राम- दूसरी लहर के आंकलन में हुई चूक पर ब्लैक फंगस के लिए तैयारी पूरी

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के अन्य राज्यों सहित मध्य प्रदेश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर की तबाही धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वय के बाद लगातार कोरोना केसों में कमी देखी जा रही है इस बीच मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (prabhuram chaudhary) ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति का आकलन नहीं कर पाई थी। जिसकी वजह से इतनी भारी तबाही का सामना करना पड़ा। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि कोरोना केसों में अब कमी आ रही है और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार व्यवस्थाएं की जा रही है।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की दूसरी लहर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। जिसके कारण महामारी इतनी तेजी से फैली लेकिन अब पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) घट रही है और लगातार रिकवरी रेट (recovery rate) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi