MPPEB Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 लाख उम्मीदवारों को बड़ा झटका, ये है कारण

Kashish Trivedi
Updated on -
पुलिस भर्ती परीक्षा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने पीईबी (PEB) के जरिए पुलिस कांस्टेबल (Police constable) की 4000 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होने वाली है। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है। भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी होने के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है। जिसके कारण परीक्षा में शामिल होने वाली 4 साल से इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा 4 साल के बाद हो रही है। वहीं परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 33 साल तय की गई है। उम्र सीमा (Age Limit) नहीं बढ़ाए जाने की वजह से प्रदेश के करीब 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। जिसके बाद सरकार से उम्र सीमा बढ़ाने की मांग उम्मीदवारों ने शुरू कर दी है। उम्मीदवारों द्वारा लगातार पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से उम्र सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है। जिसका अच्छा खासा असर अब प्रदेश के पुलिस भर्ती सेवा परीक्षार्थियों के भविष्य पर पड़ने वाला है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi