भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) 17 सितंबर को मध्य प्रदेश दौरे(PM Modi on MP Tour) पर रहेंगे। इस दौरान वह कूनो पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होगे।वही अपने जन्म दिवस के मौके पर PM Modi प्रदेश वासियों को चीता परियोजना की सौगात देंगे। इस दौरान वह परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी सीएम शिवराज ने दी है।
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इससे पूर्व मंत्री परिषद की बैठक से उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए श्योपुर में तैयारियां तेज कर दी गई है।
श्योपुर में एक तरफ जहां 7 हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। वहीं तीन हेलीपैड नेशनल पार्क के भीतर भी तैयार किए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से चीतों को शिफ्ट किया जाना है। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इस अभियान में सेवा कार्य के माध्यम से कार्यकर्ता विभिन्न समाज और वर्गों से जोड़ कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शासकीय योजनाओं में छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
इससे पहले मध्यप्रदेश के गुणों में 8 चीते लाने की तैयारी पूरी हो गई है। मध्य प्रदेश में 70 साल बाद एक बार फिर से चीतों को देखा जा सकेगा। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 8 चीते लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।