अशोकनगर।अलीम डायर।
कोरोनावायरस(corona virus) के चलते अभी तक लॉक डाउन(lockdown) की ग्रीन लिस्ट(green llist) में चल रहे अशोकनगर(ashoknagar) जिले में भी कोरोना(corona) ने दस्तक दे दी है अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में एक महिला(woman) कोरोना पॉजिटिव(corona positive) पाई गई जिसकी भोपाल(bhopal) में उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे संपूर्ण जिले में खलबली मच गई और तुरंत जिला प्रशासन सकते में आया। जिसके चलते जिले वासियों को दी गई छूट तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई और जिले को दोबारा संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है ।तो वही पुलिस प्रशासन ने भी दोबारा सख्ती दिखाते हुए मुस्तैदी से हर गली सड़क रोड पर तैनाती कर दी है।
इस दौरान जिले के मुंगावली तहसील में भी थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा अकारण अनावश्यक घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। वही बिना मास्क(mask) एवं बिना कोई प्रोटेक्शन(protection) के फालतू घूम रहे। लोगों से उठक बैठक लगवाई और यह हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि अगर अगली बार अनावश्यक घूमते पाए गए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी भलाई और रक्षा के लिए ही यह सख्ती दिखा रही है। अगर आप लोग घर पर नहीं रुकेंगे। अनावश्यक बाजार सड़कों पर निकलेंगे तो कोरोनावायरस को फैलने में देर नहीं लगेगी क्योंकि जिले में एक पॉजिटिव मरीज निकल चुका है। जिसकी मौत भी हो चुकी है इसलिए सभी नगर वासियों से यह अपील की गई कि वह अपने अपने घरों में ही रहे अनावश्यक बाहर निकल कर परिस्थितियों को और विकराल रूप देने का काम ना करें।