कटनी : जुआ-फड़ पर दबिश, 20 जुआड़ी गिरफ्तार, नकदी और 90 लाख का समान जब्त

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। कटनी की बडवारा में पुलिस टीम ने एक फार्महाऊस में जुआ फड़ संचालित होने की खबर मिलने के बाद  छापामारी की और 20 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से इनोवा कार सहित कई गाडियां व मोबाईल फोन जब्त किये गये हैं एवं डेढ लाख रूपये नगद समेत 90 से 95 लाख रूपये का सामान बरामद किया गया हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी हैं।

T20 World Cup 2021: बाहर हुई भारत की टीम, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

गौरतलब हैं कि दीपावली के पर्व पर कटनी जिले में विगत लंबे समय से जुआ फड़ संचालित होता आया हैं लेकिन बडवारा टीआई अंकित मिश्रा इस वर्ष पूरी तरह सक्रिय रहे तथा उन्होंने जुआ की बिसात बिछते ही जुआरियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बताया जाता हैं इस जुआ फड पर शहर सहित अन्य शहरों के धनाडय वर्ग के जुआरी शामिल थे पुलिस के पहुंचते ही सभी के चेहरों से हवाईयां उड़ गयी। सूत्रों का तो यहां तक कहना हैं कि अपराध दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस पर प्रभावशाली प्रेशर भी डाला गया। बताया जाता है कि कटनी निवासी सपन जैन नामक युवक ने जुआरियों को फड़  संचालित करने का सुरक्षित ठेका लिया था लेकिन थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने कानूनी कार्यवाही से जुआरियों के प्रभाव को ठोकर मार दी। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन तथा एएसपी मनोज केडिया के मार्गदर्शन में बडवारा पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ यह कार्यवाही की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur