मध्यप्रदेश में अब गुंडे-बदमाशों का जुलूस नहीं निकाल पाएगी पुलिस, PHQ ने दिए सख्त निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में पुलिस (Police) अब गुंडे, बदमाश, अपराधियों का जुलूस नहीं निकाल पाएगी| एक के बाद एक लगातार अलग अलग जिलों में आरोपियों का सड़क पर पीटते हुए जुलूस निकालने के वीडियो रोजाना वायरल हो रहे हैं| इस बीच पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) ने सभी पुलिस जोन के आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अपराधी का जुलूस नहीं निकाला जाए|

पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी कर कहा है कि अब जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है। आरोपी, संदेही और गिरफ्तार लोगों को पुलिस सार्वजनिक नहीं करेगी। सभी पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि किसी भी अपराधी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद उसकी जनता के बीच में परेड नहीं कराई जाएगी। जनता के बीच में अपराधी या बदमाश की परेड नहीं कराने का आदेश पुलिस मुख्यालय की सीआईडी शाखा के एडीजी कैलाश मकवाना ने दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News