MP के बाद राजस्थान में सियासी भूचाल, 15 MLA के साथ दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

जयपुर।
एमपी (mp) के बाद राजस्थान(rajisthan) में सियासी संकट गहराया गया है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की राह पर चलते दिखाई दे रहे है।खबर मिल रही है कि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश और विधायकाें की खरीद-फराेख्त के आरोपों के बीच पायलट कांग्रेस के 12 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकाें के साथ दिल्ली पहुंचे है।माना जा रहा है कि सरकार से नाराज चल रहे कांग्रेसी विधायक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Party President Sonia Gandhi) से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके लिए हाईकमान से समय भी मांग गया है। इधर पायलट के बीजेपी से भी संपर्क की खबर सामने आ रही है।जब एमपी में सिंधिया ने पार्टी से बगावत कर कमलनाथ सरकार को गिराया था, तब सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें खूब लगी थीं कि कहीं पायलट भी दोस्त सिंधिया की राह न पकड़ लें।एक बार फिर इन अटकलों को हवा मिलती नजर आ रही है।

यही कारण है कि पायलट शनिवार को कैबिनेट बैठक में नही पहुंचे थे।सुत्रों की माने तो पायलट दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। चर्चा तो यह भी है कि वह बीजेपी के संपर्क में हैं। इन चर्चाओं को तब और बल मिला जब शनिवार देर रात गहलोत की बुलाई बैठक में उनके समर्थक कई मंत्री शामिल नहीं हुए। पूरे सियासी घटनाक्रम पर पायलट की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News