हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच कमलनाथ के मंत्री की बगावत, दे सकते है BJP को समर्थन

kamalnath

भोपाल।
कांग्रेस-भाजपा के बीच विधायकों को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच अब ये कयास लगना शुरु हो गए है कि क्या मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसा हाल होगा। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और कमलनाथ के मंत्री-विधायक लगातार मोर्चा संभाल कर बैठे है और खुद मुख्यमंत्री का कहना है कि बीजेपी की अस्थिर करने की चाल विफल रही और पार्टी में सबकुछ ठीक है। वही दोनों दलों द्वारा कई विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है। इसी बीच कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बड़ा बयान देकर ना सिर्फ सियासी गलियारों में बल्कि कांग्रेस में ही बवाल मचा दिया है। प्रदीप ने इशारों ही इशारों में सरकार गिरने और बीजेपी का साथ देने की बात कही है।मंत्री के बयान से कई सियासी मायने निकाले जा रहे है, इसे भविष्य में होने वाले घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है।

आज मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदीप ने कहा कि यदि कमलनाथ की सरकार गिरती है और भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में आती है, तो वह जिले व क्षेत्र के विकास के लिए अपनी जनता व समर्थकों की सलाह पर भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन दे सकते हैं। जिले व क्षेत्र के विकास के लिए हमारा विकल्प हमेशा खुला रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News