नीमच।श्याम जाटव
आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल ने नीमच प्रवास के दौरान मंगलवार को नीमच जिले के जीरन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया ।इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल , बीएमओ डॉ प्रवीण पांचाल एसडीएम श्री एस एल शाक्य ,अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल ने फीवर क्लीनिक में तैनात चिकित्सकों से फीवर क्लीनिक में अब तक उपचार के लिए आए मरीजों की संख्या ,सर्दी खांसी बुखार के मरीजों के उपचार व्यवस्था ,संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। संजय शुक्ल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री जीतेंद्र सिंह राजे ने उन्हें अवगत कराया कि जिले में जिला चिकित्सालय सहित आठ स्थानों पर फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। फीवर क्लीनिक का प्रचार-प्रसार नगरपालिका के माध्यम से पब्लिक अकाउंट सिस्टम के माध्यम से किया गया ह।