राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। जिले में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा हुआ है। जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लेकिन कहीं न कहीं प्रशासन को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। जहां लोग बेवजह घर से बाहर घूमते नजर आ रहे हैं। जिन्हें न तो कोरोना और न ही पुलिस की कार्रवाई का डर है। ऐसे में सोमवार को राजगढ़ पुलिस (Rajgarh Police) और प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहर घूम रहे लोगों का कोविड टेस्ट (Covid test) किया गया।
यह भी पढ़ें:-खरगोन : कोरोना कर्फ्यू में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय, सख्ती से कराया जा रहा नियमों का पालन
राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कोरोना कर्फ्यू 23 मई तक बढ़ा दिया है। जहां पुलिस प्रशासन प्रतिदिन कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को ब्यावरा शहर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर निकले वाले लोगो के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। ब्यावरा शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों का पुलिस व प्रशासन के द्वारा सड़क पर कोरोना जांच शुरू की गई है। पुलिस की मौजूदगी में ब्यावरा सिविल अस्पताल की टीम के द्वारा कई लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान ब्यावरा तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ सहित सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।