राकेश बोले-समझ नही आ रहा शराब पर इतना जोर क्यों दे रही है सरकार

BJP-state-president-rakesh-singh-praise-modi-decision-

जबलपुर।संदीप कुमार।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नई शराब नीति को लेकर अपनी रूप रेखा क्या सार्वजनिक की विपक्ष ने प्रदेश सरकार के ऊपर हल्ला बोलना शुरू कर दिया।जबलपुर में आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने शराब नीति को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार घर घर शराब पहुँचाने में क्यो जुटी हुई है मैं समझ नही पा रहा हूँ।भाजपा सरकार में भी शराब दूकाने थी पर अब तो शराब नीति को लेकर हद हो गई।फीमेल फ्रेंडली वाइन आउटलेट पर भी राकेश सिंह बोले।उन्होंने कहा कि शराब पर सरकार क्यो इतना जोर दे रही है यह समझ से परे है सरकार चाह रही है कि अगर पूरा परिवार साथ मे बैठकर शराब पीता है तो उस से सरकार को राजस्व का फायदा होगा।वर्तमान सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए देश की सांस्कृतिक से खिलवाड़ करने का काम कर रही है,लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश मे पहला राज्य ऐसा होगा जो कि सर्वसुविधायुक्त शराब परोसने की तैयारी में लगा हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News