श्रीराम मंदिर निधि संग्रह- सीएम शिवराज ने सौंपा एक लाख का चेक, 15 फरवरी तक चलेगा अभियान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा धन संचय का अभियान शुरू कर दिया गया है। वही मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के तहत 1 लाख रुपए की सहयोग राशि जमा करके की है। सीएम शिवराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए का चेक विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायकराव देशमुख (Vinayakrao Deshmukh) को सौंपा।

इस मौके पर सीएम शिवराज ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि अब मंदिर निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार के नाम की भी लगेगी। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि भारत में राम मंदिर नहीं राष्ट्रीय मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय राम के बिना कभी नहीं पहचाना जा सकता है। श्रीराम हमारे आराध्य हैं और यह सौभाग्य की बात है कि भारत के जन सहयोग से ही श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi