लॉकडाउन में घर पर पहुंचेगा राशन, प्रशासन ने शुरू किया चलित सुपर मार्केट

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

लॉक डाउन में घर में रह रहे लोगों को घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। खासकर उन गरीब और ऐसे परिवारों के लिए ये व्यवस्था की गई है जो एप के माध्यम से ऑन लाइन राशन की व्यवस्था नहीं कर पाते। शुक्रवार को दो चलित सुपर मार्केट वाहनों के माध्यम से इस सेवा को शुरू किया गया। इसमें प्रशासन ने 500 रुपये का एक पैकेट तैयार किया है जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक और मसाले हैं।

शहर के लोगों को घर तक राशन पहुंचाने के लिए नगर निगम ने चलित सुपर मार्केट वाहन से सप्लाई शुरू की है। इस सेवा का शुभारंभ आज दो गाड़ियों से किया गया दोनों गाड़ियों को चार शहर का नाका हजीरा से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन में प्रशासन ने थोक बाजारी मूल्य पर 500 रुपये का एक पैकेट बनाया है जिसमें आटा 5 किलो 130 रुपये, दाल तुअर एक किलो 100 रुपये, चावल दो किलो 60 रुपये, सरसों का तेल एक लीटर 100रुपये, नमक एक किलो 20रुपये और मसाले हल्दी, धनिया,लाल मिर्च, जीरा प्रत्येक 100ग्राम 90 रुपये में दिया जा रहा है हैं। प्रशासन की इस व्यवस्था का शहर के गरीब लोग स्वागत कर रहे हैं उनका कहना है कि इससे हमारी परेशानी दूर होगी और हमें घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि हमने अभी इसे शहर के कुछ वार्ड से शुरू किया है धीरे धीरे सभी वार्डों के लिए चलित सुपर मार्केट की व्यवस्था की जायेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News