भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 18 साल और उससे ऊपर उम्र वालों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन (Vaccination Registration) की प्रक्रिया आज बुधवार शाम चार बजे शुरू हो गई । केंद्र सरकार (Central Government) ने इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। वैक्सीन (Vaccine) के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन एप और आरोग्य सेतु एप पर किया जा रहा है और ये घर बैठे किया जा रहा है। हालाँकि शुरुआत में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को परेशानी का सामना पड़ जिसकी शिकायत भी उन्होंने की लेकिन कुछ देर बाद रजिस्ट्रेशन होने लगे।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में अब केजरी नहीं, केंद्र की सरकार!
देश में टीकाकरण का नया चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। इसकी विशेषता ये है कि इस चरण में 18 साल या उससे अधिक 44 वर्ष की आयु वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। केंद्र सरकार ने नए टीकाकरण चरण के लिए गाइड लाइन जारी की है। 18 साल या उससे अधिक आयु वालों को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये रजिस्ट्रेशन कोविन एप (Cowin APP) पर WWW.cowin.gov.in पर जाकर या फिर आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर किया जा रहा है ।
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona
Registration for the newly eligible category for COVID-19 vaccination opens today at 4PM on https://t.co/WDzqbCVEIr and Aarogya Setu app. pic.twitter.com/oIUhLa8tUb
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 28, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से भी 18 साल और उससे अधिक उम्र वाले लोगों से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
Calling all citizens aged 18+ to gear up to get vaccinated against #COVID19 May 1 onwards.
Registrations open up tomorrow, Apr 28
Log on to https://t.co/onObxFr7YT & follow the steps to schedule your appointment..@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/1NZjEHrdjh— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) April 27, 2021