छिंदवाड़ा, विनय जोशी। इन दिनों छिंदवाड़ा जिले की प्रत्येक तहसील और ग्राम में तेज बारिश का क्रम अनवरत रूप से जारी है। संपूर्ण जिले के नदी, नाले अपने पूर्ण यौवन पर उफान मारते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जुन्नारदेव विकासखंड मुख्यालय की ग्राम मुत्तौर की पहाड़ियों से निकली पेंच नदी का तेज प्रभाव देखते ही बनता है।
यही कारण है कि चौरई विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ा में पेंच नदी के टापू पर मधु कहार नामक एक युवक फस गया था। जिसको लेकर जिला प्रशासन खासा चौकन्ना हो गया था। पेंच नदी के तेज प्रवाह में फंसे इस युवक मधु कहार के जीवन को बचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ का सहयोग लिया गया।
जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के संयुक्त दल के द्वारा ग्राम बेलखेड़ा के टापू में फंसे युवक को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाल लिया गया है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि रही है।