मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक, फसल बीमा राशि को लेकर दिए ये निर्देश

crop insurance

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसानों(farmers) की फसल बीमा क्लेम(Crop Insurance Claim) को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कार्यों में तेजी अपनाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) लगातार मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक ले रहे हैं। जहां वह किसानों की दावा राशि प्राप्त नहीं होने सहित यूरिया के आवंटन एवं किसानों के हित मामले में निर्णय ले रहे हैं। वहीं उन्होंने आदेश दिए हैं कि किसानों के बकाए फसल बीमा की राशि का मामला जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

इसी बीच शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। जिससे किसान जल्दी बुवाई कर सकते हैं। सरकार का अनुमान है कि 2020-21 पर्याप्त बारिश होने के कारण गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं की फसल 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र वृद्धि की संभावना है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार के उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi