सरकारी नौकरी: इन पदों पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें अप्लाई

Kashish Trivedi
Published on -
Indian Postal Department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह रखने वाले युवाओं के पास एक सुनहरा मौका है। जहां आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax inspector), टैक्स असिस्टेंट (Tax assistant) और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम (offline mode) से फॉर्म भरकर उसे अंतिम तिथि से पूर्व आयकर भवन, मध्य प्रदेश भेज सकते हैं।

मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 12 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 2 फरवरी किया गया है। वही आवेदन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन ना होकर ऑफलाइन निर्धारित की गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी फॉर्म भरकर उसे डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर 2 फरवरी 2021 से पहले भेज सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आयकर विभाग मध्यप्रदेश द्वारा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी विज्ञापन के जरिए अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा के साथ-साथ श्रुतलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट स्पीड और कंप्यूटर में 50 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) और 60 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) शब्द होनी आवश्यक है।

उम्र सीमा

इसके अलावा 2 फरवरी 2021 तक टैक्स इंस्पेक्टर और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष जबकि टैक्स इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 के लिए आयकर विभाग द्वारा प्रकाशित आवेदन पत्र को भरकर भारतीय डाक के माध्यम से 2 फरवरी 2021 से पहले इस पते पर भेज सकते हैं:-

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेश, आयकर भवन, 48, अरेरा हिल्स, होशंगाबाद रोड, भोपाल 462001


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News