चुनावी तैयारियों की चर्चा के बीच Scindia ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र, कहा – जल्द दूर हो बाधा

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य में चुनावी अटकलों (election speculation) के बीच राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने रेल मंत्री (rail minister) को पत्र लिखा है दरअसल रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में बीजेपी सांसद सिंधिया ने ग्वालियर-श्योपुर रेल खंड (Gwalior-Sheopur Rail Section) के लिए बड़ी मांग की है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज  (CM shivraj) को पत्र लिखकर ग्वालियर में नए मेडिकल कॉलेज की बात कही थी।

दरअसल ग्वालियर के दिग्गज नेता और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) को पत्र लिखकर ग्वालियर श्योपुर नेरोगेट रेलखंड के बजट (budget) की बाधा को दूर करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि यह रेलखंड ग्वालियर और श्योपुर सहित बीच में पड़ने वाले 24 स्टेशन के लाखों लोग की जीवन रेखा (lifeline) है। इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बजट की बाधा को समाप्त किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi