Sehore: बारिश से बिगड़े हालात, एडिशनल एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

Kashish Trivedi
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर और लाडकुई शाहगंज चकल्दी में बारिश से हालात बिगड़ गए हैं । निचली बस्तियों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी भर आया जिससे काफी नुकसान हो गया है। नदी नाले उफान पर खतरे से 4 फीट ऊपर नर्मदा नदी रात भर की बारिश से सीहोर में बाढ़ जैसे हालात कई निचली बस्तियों में पानी भर आया। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है कहीं गांव और हाईवे के संपर्क टूटे लाडकुई चौकी के पास से कॉलेज और हेलीपैड जाने के लिए झाली चकल्दी रोड पर पानी भरा है। शाहगंज बुरे हालात आंवली घाट पर भी बाढ़ जैसे हालात सीहोर एडिशनल एसपी समीर यादव निकले । अपने बल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे।

सीहोर झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर 2 दर्जन गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कटा। पिछले 12 घण्टो से शुरू हुवा बारिश का दौर सुबह तक जारी है। पिछले 12 घंटो में 155 mm ( 6 इंच ) से अधिक बारिश दर्ज की गई।  तेज बारिश के चलते नगर की सीवन नदी , चद्दर पुल , कर्बला पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने एतिहात बरतते हुवे सभी पुलों की नाकेबंदी कर दी है। व प्रशासनिक अमले को मुस्तेद कर दिया है। नगर के कर्बला पुल पर 3 फिट पानी बह रहा है। जिसके चलते तकरीबन 2 दर्जन से अधिक गावो का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News