धर्म, डेस्क रिपोर्ट। हिन्दू धर्म में सिन्दूर का अति महत्व है । मांग में सिन्दूर लगाकर ही कोई भी महिला विवाहित होती है और पूरे जीवनभर अपने पति की लंबी आयु के अपनी मांग में लगाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंदूर के प्रयोग से आपकी किस्मत बदल सकती हैं। आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार सिंदूर किस तरह से हमारा समय बदल सकता है।
• अपनी परेशानियाँ दूर करने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं।
• अगर कोई व्यमक्ति बीमार है तो उसके परिजन को उसके सिर पर से सात बार सिंदूर को उतारकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ शीघ्र होता है।
• रोजाना पूजा करने के बाद अपने घर के मुख्य द्वार पर पूओजा में उपयोग किया हुआ सिंदूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मीच की कृपा होती है।
• लगातार तीन बुधवार के दिन एक पान के पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी को बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें। ऐसा करने से आपके मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।
यह भी पढ़े – जरा सा सिंदूर बदल देगा आपकी किस्मत, चलिए जानते हैं इसका का ज्योतिष महत्व
• अगर आपको हर काम में असफलता मिल रही है तो सिंदूर को बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से संबंधित ग्रह का प्रभाव कम हो जाएगा और सूर्य व मंगल शुभ फल देने लगेंगे।
• नकारात्मक उर्जा को दूर भागने के लिए तेल में सिंदूर मिला लें और घर के दरवाजे पर लगाएं।
• अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही तो गुरुवार के दिन सिंदूर में केसर मिलाकर पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली से 63 नंबर लिखें और माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। ऐसा लगातार तीन गुरुवार करें।
• घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए घर के मुख्यअ द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश प्रतिमा लगाएं।
• अगर पार्टनर से हर दिन झगड़ा होता रहता है तो रात को पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया रख दें। ऐसा 7 दिनों तक नियमित रूप से करें। ऐसा करने से तनाव धीरे-धीरे खत्मी हो जाएगा।
• अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधकर उसकी पूजा करें और इसे व्यवसाय स्थल रख दें।
• तिजोरी में सिंदूर युक्त हत्था जोड़ी रखें इससे भी आर्थिक लाभ होता है। अगर आपको हर काम में सफलता चाहिए तो बहते जल में सिंदूर को प्रवाहित करें। ऐसा करने से जिस ग्रह के कारण असफलता मिल रही है उसका प्रभाव कम हो जाएगा, साथ ही सूर्य और मंगल शुभ फल देंगे।
यह भी पढ़े – Dharm Tips : हर हफ्ते बस दो दिन करें ये उपाय, धन धान्य से भरपूर होगा घर, बना रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
• तेल में सिंदूर मिला कर घर के दरवाजे पर लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर भागती है।
• अगर आपको नौकरी की तलाश है तो गुरुवार के दिन सिंदूर में केसर मिलाऐं, तथा इससे पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली से 63 नंबर लिखकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। ऐसा लगातार तीन गुरुवार करने से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
• घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए घर के मुख्यं द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश जी की मूर्ति लगाना चाहिए।
• वैवाहिक संबंधों में सुख शांति और मधुरता के लिए रात को पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया 7 दिनों तक नियमित रूप से रखें।
• आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधें तथा उसकी पूजा करें। बाद में इसे अपने व्यवसाय स्थल पर रख दें।