शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है और कोरोना की रोकथाम क लिए जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है। जिसके चलते कलेक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी तक सुबह-शाम सड़कों पर घूम-घूम कर निरिक्षण कर रहे है और इसी क्रम में शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सिकंदरा बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे।
यह भी पढ़ें…दतिया : पुरानी रंजिश के चलते कलयुगी मामा ने भांजे को मारी गोली, हुई मौत
शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) अक्षय कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने जिले के मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के सिकंदरा बॉर्डर का निरिक्षण किया। जहां पर बॉर्डर स्थित कोविड-19 जांच केंद्र का भी निरिक्षण किया। उन्होंने जनसहयोग से चल रहे भोजन वितरण की व्यवस्था देखी। जिसकी सराहना करते हुए कहा कि भोजन वितरण व्यवस्था में लगे व्यक्ति अनिवार्यतः सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व ग्लव्स का उपयोग करे। जिससे संक्रमण का खतरा न हो। उन्होंने दिनारा क्षेत्र के सिकंदरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। सिकंदरा बैरियर पर श्रमिकों के लिए की गई खाने-पीने की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने करैरा एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी रखें। बाहर से जितने भी वाहन आ रहे हैं उनका नंबर और सवारी की जानकारी रखें। प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी दर्ज करें। इस मौके पर करैरा एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, दिनारा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस औऱ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।