सरपंच-सचिव MGNREGA योजना में लगा रहे पलीता, विकास कार्यों की शर्मनाक तस्वीर पेश

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। कोरोना (corona) जैसी भीषण महामारी में केंद्र सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) के तहत कई विकास कार्य ग्राम पंचायतों में दिये थे। इन विकास कार्यों का उद्द्देश्य ये था कि जो मजदुर   बाहर शहरों से मजदूरी कर लौट रहे, उन्हें काम मिल सके और कोई बिना रोजगार (employment) के न रहे। लेकिन बात की जाए शिवपुरी (shivpuri) जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की, तो यहां मनरेगा में सरपंच-सचिव ओर रोजगार सहायक इंजीनयर (Sarpanch-Secretary and Employment Assistant Engineer) के साथ रोजगार सहायक मिलकर जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं और फर्जी मस्टर रोल निकाले जा रहे हैं।

खनियाधाना जनपद विभाग व अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें, इस समय व्यापक भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनी हुई हैं। यहां के विभागीय प्रमुखों ने अपने कमीशन के लालच में सरपंच-सचिवों को करोड़ों रुपए कि शासकीय धनराशि का आहरण करने का कारनामा किया है। ग्राम पंचायतों में किस तरह मनमानी पूर्वक मस्टर रोल निकाले जा रहे है।  इसका अंदाजा कई ग्राम पंचायतों में चल रहे काम देखकर लगाया जा सकता है। ग्राम पंचायतो में मजदूरों का हक छीनकर मशीनों से काम कराया जा रहा है। वहीं मजदूरों के नाम पर आला अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर भरकर लाखों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi