शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के प्रकोप से धीरे-धीरे राहत मिल रही है। यहां प्रतिदिन कोरोना के केस कम हो रहे हैं। आज यहां कोरोना के केवल 7 ही मरीज मील है। कल 1 जून से जिले को अनलॉक (Unlock) करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। इसको लेकर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (District Collector Akshay Kumar Singh) ने आदेश जारी कर दिए है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मार्केट ऑड और इवन स्कीम के तहत खुलेगा। मतलब की एक दिन दाएं की दुकान खुलेगी एक दिन बाएं की। साथ ही 7 जून के बाद वही दुकान को खोलने की अनुमति होगी जिसमें उसके सभी कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लगवाया हो। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें… MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार
यहां रहेगी छूट
औद्योगिक मजदूर व उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करना और उद्योगों के अधिकारी-कर्मचारी, सरकारी व निकाय अधिकारी-कर्मचारी, परीक्षा केंद्र, टीकाकरण के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना, एंबूलेंस व दमकल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट्स भोजनालय खुल सकेंगे। लेकिन इन्हें कुल क्षमता के 50 फीसदी की उपस्थिति के लिए ही खुलने की पात्रता रहेगी। यह केवल टेक होम डिलीवरी के लिए खुल सकेंग। ठेलों से सब्जी, फल, राशन, ब्रेड, गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी व हॉकर्स समाचार पत्र वितरित कर सकेंगे। कृषि उपज मंडियां, उपार्जन केंद्र, वेयर हाउस, अस्पताल। शादियां, मृत्युभोज, उठावनी कार्यक्रम में शवयात्रा में 10व्यक्ति शामिल होंगे। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल आदि की एसडीएम से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे गोले बनवाने होंगे,और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस बार यदि नियम तोड़ा तो फिर दुकान सीधी सील होगी।
ये सब बंद रहेंगे
स्कूल, कोचिंग क्लासेस, स्वमिंग पूल, जिम, खेल गतिविधियां, पर्यटन स्थल, स्पॉ, ब्यूटी पार्लर, शराब दुकानें, वार और सभी राजस्व न्यायालय। धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च बंद रहेंगे। सिर्फ पांच लोग ही पूजा, अर्चना और इबादत कर सकेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और मेले। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक ट्रेनिंग सेंटर, गेम्स, कोचिंग संस्थान। सिनेमाघर,शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर,पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम और सभागृह।