Shivraj Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अपने समर्थक मंत्रियों से “श्रीमंत” करेंगे वन टू वन चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार आखिरकार हो गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मंत्रियों के साथ बैठक की है। प्रदेश भर में यह भी चर्चा तेज है कि प्रदेश की शिवराज सरकार में दबदबा ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही बना रहा है। वहीं सीएम शिवराज के साथ होने वाले बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने समर्थकों के साथ वन टू वन बात करेंगे। इसमें आगामी उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा सकती है|

समर्थकों को मंत्री बनाए जाने के बाद अब सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं जो समर्थक मंत्री नहीं बन पाए हैं। सिंधिया उनसे भी मुलाकात करेंगे। वहीं इससे पहले सिंधिया ने बयान देते हुए ये तो साफ कर दिया है कि उनका पूरा ध्यान उपचुनाव पर है। सिंधिया ने कहा कि 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनता 15 महीने की भ्रष्टों की सरकार को जवाब देगी। न्याय के रास्ते पर चलना हम सबका धर्म है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News